Views: 15
Description: हमने इस वर्ष अक्षत से भगवान गणेशजी बनाए है जो 100% इकोफ्रेंडली है। डेकोरेशन में अन्न प्रदान करने वाली माता अन्नपूर्णा देवी और मेहनत से अन्न पैदा करने वाले किसान के महत्व के आधार पर निर्मित किया गया है। इस डेकोरेशन के आधार पर समाज को एक संदेश देना चाहते है की अन्न में ईश्वर बस्ते है इसलिए अन्न का आदर करे। अन्न का दुरुपयोग एवं बिगाड़ कदापि न करे।